केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना की अजमेर रोड पर वेल्डिंग की दुकान है। यहां मुन्ना द्वारा तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।
शुक्रवार को तीसरी मंजिल पर छत डालने का कार्य किया जा रहा था। लगभग एक बजे तेज धमाके के साथ पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। बताया जाता कि हादसे के समय लंच टाइम चल रहा था तथा अधिकतर मजदूर एक तरफ बैठकर खाना खा रहे थे। कुछ मजदूर बिल्डिंग के आसपास मौजूद थे। जो मजदूर भवन के समीप मौजूद थे, वे मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के समय नीचे की मंजिल में लगभग 8—10 जने मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
लोगों ने घायल मजदूरों मलबे से बाहर निकाला। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय एवं पुलिस प्रशासन व पालिका प्रशासन मौके पर पहुंच गया। सूचना पर नगर पालिका की दो जेसीबी मशीन राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। हादसे का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इनका चल रहा उपचार निर्माणाधीन मलबे के नीचे से पारा निवासी कैलाश व संजू एवं कोहड़ा निवासी मनोज को निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां तीनों का उपचार जारी है। घटना का पता चलते ही राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्साकर्मियों की बड़ी टीम तैनात की गई है। बड़ी संख्या में चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ अस्पताल में मौजूद है।
यातायात किया बंद हादसे के बाद अजमेर—कोटा मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। मौके पर भारी भीड़ होने के कारण आवाजाही वैसे भी बाधित है। वहीं राहत एवं बचाव कार्य के कारण रास्ते पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। अजमेर मार्ग पर अस्पताल के समीप पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।
मलबे में दबे एक युवक को सकुशल बाहर निकाला। युवक को बाहर निकालने के बाद उसे राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।