Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजघास भैरू की सवारी के दौरान पालिकाकर्मियों पर जानलेवा हमला करने एवं...

घास भैरू की सवारी के दौरान पालिकाकर्मियों पर जानलेवा हमला करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने घास भैरू की सवारी के दौरान पालिकाकर्मियों पर जानलेवा हमला करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य लोगों की लिप्तता के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। टोडारायसिंह थाना प्रभारी हरिराम चौधरी ने बताया कि नगर पालिका टोडारायसिंह के स्वास्थ्य निरीक्षक सिकन्दर ने गत 3 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 नवम्बर को रात्रि में 11.30 बजे घास भैरू की सवारी के दौरान पालिका प्रशासन एवं अन्य कर्मचारियों के साथ वे माणक चौक पर अग्निशमन वाहन के साथ ड्यूटी कर रहे थे।

धारदार हथियारों से किया हमला इस दौरान मुकेश खटीक गांगोलाव, अंकुश खटीक, पवन खटीक, नितेश खटीक व राहुल खटीक एवं 10-15 अन्य ने पालिका​कर्मियों की टीम पर पटाखे फेंकना शुरु कर दिया। मना करने पर उक्त युवकों ने लोहे के डंडो, धारदार हथियारों, लोहे के कड़ों व लाठियों से पालिकाकर्मियों पर हमला बोल दिया। हमले में नगर पालिका के संविदा कर्मचारी रोहित जैन एवं विनोद महावर के गंभीर चोटें आई। पुुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों समेत 10-15 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 121(1), 132 एवं 189(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

केकड़ी: टोडारायसिंह थाना पुलिस की गिरफ्त में जानलेवा हमले का आरोपी।

पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित पुलिस की विशेष टीम ने अनुसंधान के बाद मुख्य आरोपी राहुल खटीक पुत्र रामप्रसाद खटीक उम्र 19 वर्ष निवासी खटीकों का मोहल्ला थाना टोडारायसिंह जिला केकड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी हरिराम चौधरी व हैड कांस्टेबल राजेन्द्र शामिल है।

RELATED ARTICLES