Wednesday, July 2, 2025
Homeशासन प्रशासनत्योहारों पर आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रखने की अपील, सीएलजी की...

त्योहारों पर आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रखने की अपील, सीएलजी की बैठक में की कानून व्यवस्था पर चर्चा

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने कहा कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। वे मंगलवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ईदुलजुआ सहित अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में ईद के दिन बाजारों की समुचित सफाई करवाने सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में मोहम्मद सईद नकवी, गोपी चौधरी, किशन गोपाल परेवा, रामधन माली, विनोद विजय, सलीम मेवाती, राजेश मेघवंशी, विनय पाण्ड्या, इंसाफ अली शोरगर, बफाती मोहम्मद, मनोज कुमावत, धनराज कच्छावा, शम्भूदेवी सैन, मेहराज बानो सहित अन्य मौजूद रहे।

परम्परागत रूप से मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का त्योहार जानकारी के अनुसार केकड़ी में गुरुवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार परम्परागत रूप से मनाया जाएगा। इस मौके पर पायलेट स्कूल के पीछे स्थित ईदगाह पर सुबह 7.15 बजे अहले हदीस जमात एवं 8.30 बजे अहले वल सुन्नत जमात के लोग नमाज अदा करेंगे। इसी प्रकार भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद में सुबह 7.30 बजे एवं कब्रिस्तान में मियांजी की बावड़ी स्थित ईदगाह पर 8 बजे नमाज होगी।

RELATED ARTICLES