Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, चोरी की बाइक बेचने की फिराक...

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी, नाकाबंदी के दौरान दबोचा

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की है। सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि अरवड़ निवासी राहुल दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 22 अगस्त को वह ताऊजी के लड़के राजाराम दरोगा की बाइक लेकर खेत पर गया था। खेत के रास्ते पर बाइक खड़ी कर वह काम करने लग गया। वापस आकर बाइक देखने पर वह गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर बाइक की तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरु की।

दोनों तरफ नहीं थी नम्बर प्लेट पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान बजाज की बाइक पर टांटोटी से बान्दनवाड़ा की तरफ जा रहे युवक को रोककर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ मौखम बैरवा पुत्र कजोड़ निवासी अरवड़ बताया। बाइक के दोनों तरफ नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी। बाइक के कागजात मांगने पर युवक ने अनभिज्ञता जताई तथा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर के आधार पर ऑनलाइन जांच की तो पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है।

बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। बताया जाता है कि उक्त युवक बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था, वह बाइक बेचता उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम में थानाधिकारी विजय मीणा, हैड कांस्टेबल रामपाल, कांस्टेबल शिवप्रकाश, सांवरलाल व मुकेश शामिल है।

RELATED ARTICLES