केकड़ी. नीरज जैन ‘लोढ़ा’ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रत्यक्ष प्रभावी नूतन जैन निर्माता युग प्रधान दादा श्री जिन कुशल सुरी गुरुदेव की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली मालपुरा तीर्थ में 689वें दर्शन दिवस पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर के तत्वावधान एवं स्वर्गीय चांदमल चौरड़िया एवं स्वर्गीय अलोल देवी चौरड़िया के परिवारजन की ओर से आयोजित दो दिवसीय होली मेले के दौरान गुरुवार को दोपहर बाद फागुन चंग का आयोजन किया गया। फागुन चंग में जयपुर के चैतन्य दाधीच एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फाग गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। उन्होंने चाकर राख ल्यो दादा सा थारो बहुत बड़ो परिवार…, होली खेलेंगे दादा रंग और गुलाल से…, चाकर राख ल्यो दादा सा थारो बहुत बड़ो परिवार…, होली खेलेंगे दादा रंग और गुलाल से…, सखियां चालो म्हारा दादा गुरु की नजर उतारां…, थे तो म्हारा मायड बापजी म्हारा दादा गुरु दरबार… समेत अनेक फाग गीत प्रस्तुत किए। फाग गीतों की प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान फूलों की वर्षा की गई। आयोजक परिवार के कुशल चंद, शांतिलाल, विनित चौरड़िया आदि ने कलाकारों का स्वागत किया। होली मेले के लिए दादावाड़ी परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां बनाई गई आकर्षक रंगोली व मंदिर की सजावट सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। बाहर से पधारे अतिथियों के लिए आयोजक परिवार की ओर से स्वादिष्ट भोजन एवं सुंदर आवास की व्यवस्था की गई है।