Wednesday, September 17, 2025
Homeसामाजिकनि:शुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर 28 अगस्त को

नि:शुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर 28 अगस्त को

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं जेएनयू मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 28 अगस्त रविवार को निःशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन. न्याती ने बताया कि शिविर का आयोजन पोकी नाडी जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में होगा। जिसमे प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ, नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, मूत्र गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं स्पेशलिटी फिजिशियन की सेवाएं प्राप्त होगी। अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि ऑपरेशन योग्य मरीजों को बस द्वारा जयपुर ले जाया जाएगा। जहां ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि मरीज को आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लानी होगी। कोषाध्यक्ष विनय पांड्या के अनुसार सारी जांच जेएनयू हॉस्पिटल जयपुर में निःशुल्क की जाएगी।

RELATED ARTICLES