Friday, November 15, 2024
Home राजनीति पंचायत समिति सदस्य कैलाश देवी जैन को मिली मेहरूकलां की सरपंचाई, त्रिकोणीय...

पंचायत समिति सदस्य कैलाश देवी जैन को मिली मेहरूकलां की सरपंचाई, त्रिकोणीय संघर्ष में 114 वोटों से हासिल की जीत

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सावर पंचायत समिति क्षेत्र की मेहरूकलां ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उप चुनाव में जीत का सेहरा पंचायत समिति सदस्य कैलाश देवी जैन के सिर बंधा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वद्धी जतन कंवर को 114 मतों से परास्त किया। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार कैलाश देवी जैन को 1166, जतन कंवर को 1052 एवं मनोज जैन को 649 मत प्राप्त हुए। यहां 43 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।

केकड़ी उपखण्ड के ग्राम मेहरूकलां में सरपंच उप चुनाव में विजयी रही कैलाश देवी जैन को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपते निर्वाचन विभाग के अधिकारी।

एकबार फिर होगा उपचुनाव निवर्तमान सरपंच महेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ के निधन से रिक्त हुई सीट पर उनकी पत्नी जतन कंवर, पंचायत समिति सदस्य कैलाश देवी जैन एवं युवा व्यवसायी मनोज जैन अपना भाग्य आजमा रहे थे, लेकिन बाजी कैलाश देवी जैन के हाथ लग गई। कैलाश देवी के निर्वाचन से मेहरूकलां में एक बार फिर से उपचुनाव होना तय हो गया है। कैलाश देवी जैन वर्तमान में सावर पंचायत समिति में सदस्य है। सरपंच के पद पर निर्वाचित होने के साथ ही उन्हें एक पद से इस्तीफा देना होगा। जैन के पंचायत समिति सदस्य के पद से इस्तीफा देने के साथ ही मेहरूकलां के लोगों को एक बार फिर उप चुनाव का सामना करना पड़ेगा।

मतदान में दिखाया उत्साह मेहरूकलां में सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान केन्द्र पर चहल पहल शुरु हो गई। दोपहर बाद मतदान में तेजी आई, जो मतदान समाप्ति तक बनी रही। मतदान के दौरान कुल 3921 पंजीकृत मतदाताओं में से 2910 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के प्रति युवा वर्ग व महिलाओं में विशेष आकर्षण नजर आया। बुजुर्ग व दिव्यांगजन लाठी के सहारे अथवा परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचे। उम्मीदवारों के समर्थक पूरे दिन अधिक से अधिक मतदान की कवायद में जुटे रहे। मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, सावर तहसीलदार हरेन्द्र सिंह, सावर थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने मय पुलिस जाप्ता लगातार पेट्रोलिंग की तथा मतदान की स्थिति पर नजर बनाए रखी।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

मेहरूकलां सरपंच उपचुनाव: चहुंओर एक ही चर्चा, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुए मुकाबले में किसके सिर सजेगा ताज…! https://adityanewsnetwork.com/मेहरूकलां-सरपंच-उपचुनाव/

RELATED ARTICLES

भारत को जानो प्रतियोगिता: निजी व सरकारी विद्यालयों के 750 विद्यार्थी हुए शामिल

केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के तत्वावधान में शनिवार को भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया...

राजपूत समाज ने दी लोकेन्द्र सिंह कालवी को श्रद्धांजलि

केकड़ी, 19 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित जगदम्बा छात्रावास में रविवार को स्व लोकेन्द्र सिंह कालवी को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं...

क्षत्राणी कल्प योजना में शुरू की मासिक पेंशन, विधवा क्षत्राणी को मिला सम्बल

केकड़ी, 2​1 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय राजपुताना संघ परिवार द्वारा संचालित व विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शनिवार को...

डांडिया की खनक पर जमकर नाचे युवा, आकर्षक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी, 7 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में अजमेर रोड पर आदिनाथ स्कूल के प्रांगण में नवरात्र के शुभ अवसर...

ई-रिक्शा चोरी की वारदातों का खुलासा, अजमेर पुलिस ने केकड़ी निवासी युवक को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्रिश्चियनगंज थाना अजमेर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया...

प्रमुख ग्रेनाइट कारोबारी के यहां जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, कर चोरी की संभावना पर खंगाले दस्तावेज

केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टैक्स चोरी की संभावना पर जीएसटी की टीम ने बुधवार को केकड़ी के प्रमुख ग्रेनाइट कारोबारी के यहां...

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ 66वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 14 वर्ष छात्र-छात्रा आयु...

केन्द्र सरकार की योजनाओं से कराया अवगत, एकजुटता का बताया महत्व

केकड़ी, 29 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ कायनात काजी के केकड़ी आगमन पर भाजपा शहर मण्डल महिला...

पारिवारिक कार्य के लिए पीहर गई थी महिला, पीछे से ताला तोड़ सूने मकान में घुसे चोर

केकड़ी, 05 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के नागोला कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला...

ऑर्थोपेडिक शिविर में उमड़ी भीड़, ऑपरेशन के लिए 17 चयनित

केकड़ी, 5 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं एम.एल. स्पाइन एंड ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क जांच...