केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करने के मामले में एक डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस टीम गश्त करते हुए सांपला पहुंची, जहां सामने की तरफ से आ रहे डंपर को हाथ देकर रूकवाया तथा चालक का नाम पूछा, तो उसने अपना नाम निर्मल रेगर पुत्र रामधन निवासी खीरिया थाना सरवाड़ बताया। डंपर में भरी बजरी के बारे में रवन्ना, लाइसेंस, परमिट आदि मांगा तो उसने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

केस दर्ज, जांच शुरु सदर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) एवं एमआरडी एक्ट की धारा 4/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई कार्यवाही में सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, बंशीलाल व छोटूलाल एवं कांस्टेबल अविनाश व रामजीलाल शामिल है।
