पंजाब की जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी आम आदमी पार्टी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं दिल्ली सरकार की उर्स कमेटी के सदस्य शहनाज हिन्दुस्तानी ने कहा कि ​दिल्ली मॉडल के दम पर पार्टी को पंजाब विधानसभा के चुनावों में ऐतिहासिक विजय हासिल हुई है। वे रविवार को केकड़ी में अपने समर्थकों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस व भाजपा की कई बार परख हो चुकी है, लेकिन दोनों ही पार्टियां जनता के मापदण्ड़ों पर खरा नहीं उतर सकी है। ऐसे में पंजाब की जनता बदलाव चाहती थी। इसी कारण पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत दिलाकर अपना विश्वास जताया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी आमजन के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेगी व पंजाब में भी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद अपने पैतृक नगर केकड़ी पहुंचने पर समर्थकों व परिजनों ने शहनाज हिन्दुस्तानी का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया। जूनियां गेट से भैरू गेट स्थित निवास तक उन्हें रैली के साथ लाया गया।