केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर माहेश्वरी महिला मण्डल के चुनावों में कोमल राठी को अध्यक्ष, अनिता राठी को सचिव, संगीता चौधरी को कोषाध्यक्ष, सुनीता सोमानी को संगठन मंत्री, आभा बेली व मंजू चौधरी को परामर्शदात्री, सावित्री राठी को उपाध्यक्ष, अर्चना माहेश्वरी को सह सचिव, सावित्री मूंदड़ा प्रचार प्रसार मंत्री एवं राधा न्याति, आरती मूंदड़ा, शिल्पा राठी, मंजू मांगधना, सविता तोषनीवाल, सीमा सोमानी, निकिता माहेश्वरी, सीमा मूंदड़ा, अनुराधा बांगड़, सुमन बांगड़, सुमन झंवर, प्रीति डागा, शांता माहेश्वरी, आरती बियानी व निर्मला सोमानी को सर्वसम्मति से कार्यसमिति सदस्य बनाया गया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष मधु बाहेती, प्रदेश सचिव मनीषा बागला, चुनाव पर्यवेक्षक सुनीता रांदड, पश्चिमांचल सहप्रभारी बाल विकास समिति आभा बेली, जिला अध्यक्ष अजमेर मंजू मुरकिया, जिला सचिव, सुमन बांगड़ एवं चुनाव अधिकारी मंजू चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी व महिला सदस्याएं मौजूद रही। वक्ताओं ने संगठन की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक एकजुटता का परिचय देने एवं सामाजिक सेवा कार्यों को घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।