Wednesday, February 12, 2025
Home क्राइम न्यूज पांच दिन चली आयकर विभाग की कार्रवाई, मार्बल व्यवसायी ने सरेण्डर की...

पांच दिन चली आयकर विभाग की कार्रवाई, मार्बल व्यवसायी ने सरेण्डर की करोड़ों की अघोषित आय

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग की ओर से केकड़ी में मार्बल व्यवसायी के यहां पांच दिन पहले शुरु की गई कार्रवाई सोमवार को पूरी हो गई। इस दौरान कारोबारी के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। वहीं बैंक लॉकर की तलाशी में भी भारी मात्रा में ज्वैलरी मिली। कार्रवाई के दौरान व्यवसायी ने आयकर विभाग के समक्ष 11 करोड़ रुपए की अघोषित आय स्वीकार की है। टीम ने कार्रवाई के दौरान मिली नकदी व ज्वैलरी को सील किया है। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम को मार्बल व्यवसायी के दफ्तर व घर से प्रॉपर्टी की खरीद व बेचान के कई दस्तावेज मिले है। जिनका आंकलन भी इस आय में शामिल किया गया है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग ने शुरु की मार्बल व्यवसायी के यहां कार्रवाई https://adityanewsnetwork.com/अघोषित-आय-के-मामले-में-आयक/

आयकर विभाग: मार्बल व्यवसायी के यहां दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई https://adityanewsnetwork.com/आयकर-विभाग-मार्बल-व्यवसा/

मार्बल व्यवसायी के यहां तीसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की कार्रवाई, नए खुलासे होने की उम्मीद https://adityanewsnetwork.com/मार्बल-व्यवसायी-के-यहां-त/

आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, मार्बल व्यवसायी के यहां पिछले चार दिन से चल रही है जांच https://adityanewsnetwork.com/आयकर-विभाग-की-अब-तक-की-सबसे/

 

RELATED ARTICLES