केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को निर्वाचन विभाग सहित केकड़ी शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नवमतदाताओं को शपथ दिलाई गई। वहीं चुनाव संबंधी कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ कार्मिकों को सम्मानित किया गया। अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ईआरओ कार्यालय केकड़ी के कार्मिक जितेन्द्र कुमार जैन, बीलएओ मुकेश शर्मा, महावीर तेली व अनिल कुमार जैन एवं केप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केकड़ी कॉलेज के छात्र अभिषेक खटीक को सम्मानित किया गया।

केकड़ी विधानसभा स्तरीय समारोह पंचायत समिति केकड़ी के सभा भवन में आयोजित विधानसभा स्तरीय समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द हेमानी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्दशेखर भण्डारी ने कहा कि मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुक बनाना होगा। देश के प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अधिकार है तथा मतदान से ही देश की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपना फोटो पहचान पत्र बनवाना चाहिए तथा मतदान को उत्सव मानकर इसमें भाग लेना चाहिए। इस मौके पर विकास अधिकारी दिशी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रही।

दिलाई मतदान की शपथ इस अतिथियों ने भावी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। अतिथियों ने नवपंजीकृत मतदाताओं का माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर नव पंजीकृत मतदाता, बूथ लेवल अधिकारी व नागरिकगण मौजूद रहे। समारोह के दौरान चुनाव संबंधी सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बीएलओ कल्याणमल पारीक शोकलिया, चांदमल खारोल अरवड़, योगराज सिंह रामपाल, निर्मल सिंह केकड़ी, अश्विनी कांत दवे केकड़ी, शिशुपाल सुवालका देवलियाखुर्द, बाबूलाल मीणा सलारी एवं विष्णु सिंह राठौड़ आमलीखेड़ा को सम्मानित किया गया।

ये भी हुए सम्मानित इसी प्रकार ईआरओ कार्यालय केकड़ी में कार्यरत पंचायत शिक्षक महावीर प्रसाद व कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार शर्मा, नगर परिषद केकड़ी के कम्प्यूटर ऑपरेटर भागचन्द सैनी, एईआरओ कार्यालय सरवाड़ में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित सिखवाल, एईआरओ कार्यालय सरवाड़ में कार्यरत पंचायत शिक्षक मुकेश कुमार मेवाड़ा, एईआरओ कार्यालय सावर में कार्यरत अध्यापक पंकज मीणा, एईआरओ कार्यालय टांटोटी के निजी सहायक तरुण गहलोत व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अरवड़ रंजन कंवर एवं राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के खुशीराम चौधरी व गौरव पाराशर को भी सम्मानित किया गया।

श्री मिश्री लाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में शनिवार को 15 वां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर चन्द्रप्रकाश दुबे मुख्य अतिथि एवं निर्वाचन शाखा के जयकांत शर्मा, संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, सत्यनारायण जोशी व राधेश्याम अहीर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा ने की। इस दौरान छात्राध्यापिकाओं ने नाटक, भाषण, गीत, लघु नाटिका सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा भारत के नक्शे की आकृति बनाई। कार्यक्रम में डॉ अनीता धाकड़, ब्रह्मानंद शर्मा, भागचंद विजय, शंकर गुर्जर, सोनू खटीक, बनवारी लाल बैरागी, प्रहलाद खारोल, कमलेश शर्मा, सीमा पांचाल, छोटू लाल खटीक, प्रेमलता जोशी, निर्मला वैष्णव, मोनिका माहेश्वरी, रजनी चौहान आदि ने सहयोग किया।

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य ज्ञानचन्द जांगिड़ की अध्यक्षता में किया गया। वक्ताओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। प्राध्यापक केदार चौधरी ने मतदाता जागरूकता विषय पर व्याख्यान देते हुए मतदाता के अधिकार और कर्तव्य से अवगत कराया तथा उन्हें धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता गीत प्रस्तुत किया।

राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जयंत ने मतदान से राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की बात कही। प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने गौरव पाराशर एवं खुशीराम पटेल को कैप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसील स्तर पर एवं अभिषेक कुमार को जिला स्तर पर सम्मानित होने पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्र दानिश अली, मृदुल कृष्णा, विष्णु कुमार, धनराज खटीक ने मताधिकार पर अपने विचार व्यक्त किए। निबंध प्रतियोगिता में मृदुल कृष्णा ने प्रथम, अजय खटीक ने द्वितीय, दानिश अली व विष्णु कुमार ने तृतीय एवं स्लोगन प्रतियोगिता में दानिश अली ने प्रथम, मृदुल कृष्णा ने द्वितीय तथा धनराज खटीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ कोमल सोनी ने किया। आभार माया पारीक ने जताया। इस मौके पर डॉ शिखा माथुर, डॉ रजनी, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।