केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के तत्वावधान में आगामी 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक पटेल मैदान में राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने पटेल मैदान का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, सफाई शाखा प्रभारी सिकन्दर, शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी आदि मौजूद रहे।