Sunday, July 6, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,...

पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए गत 8 अप्रेल 2022 की शाम को ग्राम रामथला गए सावर थाना प्रभारी पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया था। हमले में सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल मनोज कुमार घायल हो गए थे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के दौरान उनकी वर्दी भी फाड़ दी तथा पुलिस द्वारा प्रयुक्त निजी वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस संबंध में नौ नामजद सहित 2—3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा हमले का मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर।

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी रामथला निवासी राजवीर गुर्जर को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण में अब तक चार युवक एवं एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो किशोर को निरूद्ध किया जा चुका है। शेष रहे आरोपियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES