Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजथाने में खड़ी 'डायल-112' गाड़ी लेकर भाग छूटा युवक, पुलिस ने पीछा...

थाने में खड़ी ‘डायल-112’ गाड़ी लेकर भाग छूटा युवक, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

केकड़ी, 30 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक रविवार को केकड़ी सिटी पुलिस थाने से ‘112-वाहन’ लेकर भाग छूटा। पुलिस वालों को जब थाने में गाड़ी नहीं दिखी तो उनके हाथ-पांव फूल गए। पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस की तो गाड़ी सावर रोड के पास मिली। वहां पहुंच कर पुलिस टीम ने युवक को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एक युवक थाने में आया और पुलिसकर्मियों से पुलिस में भर्ती होने की प्रक्रिया के बारे में पूछने लगा।

तुरंत हरकत में आई पुलिस पुलिसकर्मियों ने उसे थाने से बाहर जाने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से थाने में दाखिल हो गया। उक्त युवक मौका पाकर पुलिस के डायल 112 वाहन को लेकर भाग छूटा। जब पुलिसकर्मियों ने वाहन को गायब देखा, तो वे तुरंत हरकत में आ गए और युवक की खोजबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस ने सावर रोड पर गुलगांव के समीप युवक को पकड़ लिया गया और उन्हें गाड़ी भी मिल गई।

मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवक पुलिस की जांच में पता चला कि युवक महेंद्र देवासी जोधपुर का रहने वाला है और पिछले आठ माह से घर से गायब था। वहां के थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। पूछताछ करने पर युवक के मंदबुद्धि व मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात सामने आई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और युवक को उनके सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES