केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड में शुक्रवार को धुलंडी का त्योहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घोसी, तेली, खटीक सहित विभिन्न समाज के लोगों ने घर-घर जाकर ढूंड परम्परा का निर्वहन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाई व पर्व की खुशी का इजहार किया। शनिवार को केकड़ी शहर थाना एवं केकड़ी सदर थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने होली खेली। इस दौरान पुलिस थाने का माहौल रंगारंग हो गया। पुलिसकर्मियों ने ढोल व डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के चेहरों पर गुलाल लगाई व पर्व की बधाई दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों के रौबदार चेहरे भी मुस्कान से खिले—खिले नजर आए।
