Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजपानी के हौद में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत,...

पानी के हौद में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क):  यहां काजीपुरा इलाके में गुरुवार शाम पानी के हौद में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही घर में मातम छा गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमहल थाना दूनी जिला टोंक निवासी नंदकिशोर खटीक अपने परिवार के साथ यहां काजीपुरा इलाके में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने केकड़ी आया हुआ था।


खेलते समय हौद में गिरा मासूम गुरुवार शाम को नंदकिशोर का 3 वर्षीय पुत्र हर्षित खेलते समय पानी के हौद में जा गिरा। काफी समय तक जब हर्षित किसी को नजर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान मासूम पानी के हौद में गिरा मिला। मासूम के हौद में डूबने का पता चलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंंने शोर मचाना शुरु कर दिया।


अस्पताल पहुंचने से पहले टूट गई सांसों की डोर शोर शराबा सुन कर मौके पर जमा हुए लोगों ने मासूम को हौद से बाहर निकाला और केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल रामस्वरूप अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजन ने मृत्यु के कारणों में किसी प्रकार का शक शुबहा नहीं होने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम परिजन को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES