Sunday, March 16, 2025
Homeशिक्षाप्रथम प्रयास में प्राप्त की सफलता

प्रथम प्रयास में प्राप्त की सफलता

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री शक्ति COMPETITION प्लस संस्थान में अध्यनरत कोमल चंदेल ने मात्र 19 वर्ष की आयु में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। संस्थान निदेशक भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि कोमल चंदेल का चयन कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में हुआ है। पूर्व में इसके पिता कालू चंदेल भी यहीं से अध्ययन कर 2015—16 में शारीरिक शिक्षक बन चुके है। कोमल ने सफलता का श्रेय माता—पिता एवं गुरुजन को दिया है। चंदेल का मानना है कि आज के युवाओं को एकाग्रता से तैयारी करनी चाहिए। युवाओं को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। प्रतिदिन 8 से 10 घंटे घर पर नियमित अध्ययन एवं 6 घंटे ऑफलाइन क्लासेज में कठिन परिश्रम करने से उन्हें कामयाबी मिल सकी है। अगला लक्ष्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करना है।

RELATED ARTICLES