Tuesday, June 17, 2025
Homeराजनीतिनियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले— निष्काम भावना से...

नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले— निष्काम भावना से कार्य कर दर्ज कराएं अपनी उपस्थिति

केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्वेता चौहान, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा नवनियुक्त युवा उपस्थित रहे।

युवाओं को मिली बड़ी सौगात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोजगार उत्सव के माध्यम से युवाओं को बड़ी सौगात दी है। जहां इसके लिए युवा शक्ति राज्य सरकार की शुक्रगुजार है। वहीं युवाओं का राजकीय सेवाओं में चयन उनकी खुद की मेहनत से हुआ है। इसलिए ये भी शुभकामना के पात्र है। यह उनके व उनके परिवार तथा समाज के लिए प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य करे उस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करें। युवाओं से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा है। जनहित को प्रथम रखकर कार्य करें।

केकड़ी: जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में उपस्थित अतिथि एवं युवा शक्ति।

चलाएं सघन पौधारोपण अभियान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि ईमानदारी और समर्पण सरकारी कार्मिकों के व्यवहार में झलकना चाहिए। पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान आम जन को केंद्र में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष ग्रीष्मकल में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा है। आने वाले समय में तापघात से अधिक क्षति पहुंचने की संभावना है। ऐसे में तापमान नियंत्रण के लिए सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने की आवश्यकता है। आज कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवनियुक्त युवा 11 पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण का संकल्प लेकर जाएं। केकड़ी जिले में 5 लाख पौधे लगाने का व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

आमजन का सहयोग कर बने बदलाव के अग्रगामी कार्यक्रम में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि युवाओं के इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके अभिभावकों का संघर्ष महत्वपूर्ण है। सपनों को पूर्ण करने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है।  इस दौरान अपने माता-पिता को अवश्य याद रखें। उनका संघर्ष याद करके युवा हमेशा सही राह पर चलेगा। आमजन का सहयोग करें। समाज में बदलाव के अग्रगामी बनें। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।

250 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक अनिल शर्मा ने बताया कि समारोह में शिक्षा विभाग के 195, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 45, पशुपालन विभाग के 3, आयुर्वेद विभाग के एक, समेकित बाल विकास विभाग के एक एवं जिला कलेक्टर कार्यालय के 5 नवनियुक्त युवाओं ने भाग लिया। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, पार्षद सुरेश चौधरी, महामंत्री कुशल सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं युवा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES