Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा प्रशिक्षण से आता शिक्षण कार्य में निखार

प्रशिक्षण से आता शिक्षण कार्य में निखार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) समीपवर्ती ​जालिया तृतीय में कार्यशाला आयोजित कर गण्ति व अंग्रेजी में शिक्षण की विधा सिखाई गई। शुरुआत में प्रधानाचार्य सुखलाल बसवाल, दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल वैष्णव, अब्दुल हकीम अंसारी, व्याख्याता ईद मोहम्मद आदि ने दीप प्रज्जवलन किया। दक्ष प्रशिक्षक मंजू नामा ने अंग्रेजी व गोपाल लाल वैष्णव ने गणित विषय के बारे में जानकारी दी। रमाकांत शर्मा ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। आयोजन में चंचल पुरोहित, शिवप्रभा, संगीता मीणा, मंजू मीणा, गुलशन बानो, दीपिका गौड, गीता मंडोलिया, कैलाश वैष्णव, शंकर लाल खटीक, भंवर लाल जाट, रमाकांत शर्मा, गिरधर सिंह, जितेंद्र सिंह राठौड़, विश्राम चौधरी, ज्योति बडगूजर, हीरा लाल कुमावत, सत्यनारायण बैरवा, महावीर जाट, महबूब अली, महेश कुमावत, विकास कुमार आदि ने सहयोग किया। कार्यालय कार्य अनिल कुमार पांडे ने संपादित किया। आभार गोपाल लाल वैष्णव ने जताया। कार्यशाला में सांपला, सूपां, रामपाली, गोपालपुरा, ताजपुरा व भगवानपुरा के गणित व अंग्रेजी के अध्यापकों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

जांगिड़ समाज ने किया विकास अधिकारी का अभिनन्दन

केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर कस्बे सहित...

शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में बुधवार को गणतंत्र...

आमजन को बिना रोक टोक मिलेगी वैध बजरी, घर बनाना होगा आसान

केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्रवासियों को...