केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग स्थित खवास ग्राम में सगस जी के थान के पास पुलिया पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का पति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार खवास निवासी मुकेश बलाई (35) पुत्र मांगीलाल व उनकी पत्नी माया बलाई (32) गुरुवार को अपरान्ह बाद पैदल खेत से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर केकड़ी की तरफ से तेज गति से आ रहे बिना नंबरी ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में माया गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं मुकेश के मामूली चोटें आई। हादसे के बाद दोनों को निजी वाहन से खवास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने माया को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस सूचना पर सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रंगलाल गुर्जर व हैड कांस्टेबल लादूराम मीणा मय पुलिस जाब्ता खवास पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है। सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तथा ट्रैक्टर की तलाश शुरु कर दी है।
