केकड़ी। केकड़ी शहर थाना पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ सक्रिय नजर आ रही है। पुलिस ने शुक्रवार को अवैध देशी शराब बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर देशी मदिरा सादा के 96 पव्वे जब्त किए है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि एएसआई इन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जूनियां इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान बीड़ के बालाजी के समीप एक युवक हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहा था। पुलिस वाहन को देख कर युवक सकपका गया। पुलिस ने युवक को रुकवा कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमे देशी शराब के 96 पव्वे मिले। पुलिस ने युवक के नाम आदि के बारे में पूछताछ की तो उसकी पहचान जूनियां निवासी प्रधान रेगर पुत्र काना रेगर के रूप में हुई। पुलिस ने शराब जब्त कर युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।