केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले की बहाली को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार जारी है। कोर्ट परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केकड़ी को जिला बनाने के बाद अचानक इसे खत्म कर देना जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार को जल्द से जल्द अपने फैसले पर पुनर्विचार करने एवं केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग की है।

लोगों को हो रही है परेशानी महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि जिला हटने से केकड़ी के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अजमेर जाना पड़ रहा है। कलक्टर और एसपी के हटने से आमजन के कार्यों में देरी हो रही है। साथ ही सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रभावित हो रहा है। इस दौरान अधिवक्ता रामावतार मीणा व सलीम गौरी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।
