Wednesday, January 22, 2025
Home शासन प्रशासन बजट प्रस्तावों पर सर्वानुमति परन्तु अन्य मुद्दों पर पक्ष—विपक्ष ने किया जोरदार...

बजट प्रस्तावों पर सर्वानुमति परन्तु अन्य मुद्दों पर पक्ष—विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) नगर पालिका मण्डल केकड़ी की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2022—23 के लिए 82.90 करोड़ रुपए का बजट बिना किसी चर्चा के सर्वसम्मति से पारित हो गया। शुरूआत में अधिशाषी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने एजेण्डे में शामिल प्रस्तावों को पढक़र सुनाया। इस दौरान पक्ष—विपक्ष के पार्षदों ने बजट प्रस्तावों पर चर्चा के बजाए सफाई, अतिक्रमण समेत अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा कर दिया। जब शोर—शराबा शांत हुआ तो अधिशासी अधिकारी ने बैठक में केवल बजट के बिन्दुओं पर चर्चा की बात कही। इसके बाद सभी पार्षदों ने बजट को सर्वानुमति से पारित कर दिया। बजट पारित होने की घोषणा होने के साथ ही पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बैठक सामाप्ति की घोषणा कर दी।

केकड़ी में नगर पालिका की बजट बैठक के दौरान आसन के समक्ष बैठे भाजपा पार्षद व विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस पार्षद।

पार्षदों की हो रही उपेक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस व भाजपा के ज्यादातर पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। ठेकेदार को भुगतान करते समय संबंधित पार्षद से वेरीफिकेशन नहीं करवाया जा रहा। जिधर देखो उधर कचरे के ढेर लगे हुए है। पार्षदों से किसी तरह का संवाद नहीं किया जा रहा। विकास कार्यों के मामले में पार्षदों के सुझावों की अनदेखी की जा रही है। पालिका के कर्मचारी पार्षदों का फोन तक नहीं उठाते। इस दौरान भाजपा के तीन पार्षद हाथों में तख्तियां लेकर आसन के समक्ष बैठे गए। मजेदार बात यह रही कि पालिका प्रशासन अथवा सत्ता पक्ष की ओर से उन्हें उठाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इस दौरान बैठक चलती रही और वे बोलते रहे।

केकड़ी में नगर पालिका की बजट बैठक में मौजूद कांग्रेस पार्षद।

2022—23 का बजट प्रस्ताव इस वर्ष 82 करोड़ 90 हजार रुपए की आय अनुमानित की गई। पारित हुए बजट में सत्र 2022—23 में शहरी विकास कर से 64 लाख, चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान से 776.30 लाख, भूमि विक्रय से 600 लाख, अन्य मद से आय 404.15 लाख, सरकारी अनुदान से आय 2286 लाख, ऋण प्राप्ति से आय 1850 लाख तथा अमानत एवं अग्रिम वापसी से आय 170 लाख रुपए का अनुमान लगाया है। इसी प्रकार व्यय पक्ष में राजस्व व्यय के रूप में 2127.55 लाख तथा पूंजीगत व्यय में 4227.30 लाख रुपए जिसमे पालिका निधि से विकास कार्यों पर 1070.80 लाख रुपए व्यय होने का अनुमान है।

केकड़ी में नगर पालिका की बजट बैठक से पहले सभा भवन के बाहर धरना देते भाजपा पार्षद।

भाजपा पार्षदों ने दिया धरना बैठक शुरु होने से पहले भाजपा के सभी पार्षदों ने सभा भवन के बाहर धरना दिया। इस दौरान पार्षदों ने हाथों में ​तख्तियां थाम रखी थी। जिन पर अतिक्रमण, सफाई, विकास कार्यों में भेदभाव, एक साल शहरी सरकार बदहाल आदि नारे लिखे हुए थे। धरना देने वाले पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां, लोकेश साहू, नन्द किशोर जेतवाल समेत भाजपा के सभी 17 पार्षद शामिल रहे।

केकड़ी में नगर पालिका की बैठक के बाद आपस में उलझते पक्ष—विपक्ष के पार्षद।

पार्षद पर रुपए मांगने का लगाया आरोप बैठक समाप्त होने के तुरन्त बाद कांग्रेस पार्षदों के साथ सभा भवन में आए एक युवक ने भाजपा पार्षद पर निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। एकाएक हुए घटनाक्रम से एकबारगी तो भाजपा पार्षद सकते में आ गए। थोड़ा संभलने के बाद मुखर हुए भाजपा पार्षदों ने एक स्वर में सभी आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्षदों पर युवक को शह देने का आरोप लगाते हुए तेज बोलना शुरु कर दिया। देखते ही देखते कांग्रेस व भाजपा के पार्षद आमने सामने हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल मामला शांत कराया। बताया जाता है कि इस संबंध में भाजपा पार्षद मनोज कुमावत ने सदर बाजार निवासी मनोज मेड़तवाल के खिलाफ केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है।

RELATED ARTICLES