केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन केकड़ी की साधारण सभा शनिवार को अभिभाषक कक्ष में आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन धाभाई ने की। सचिव सीताराम कुमावत एडवोकेट ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यकारिणी के चुनावों के बारे में चर्चा कर निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 25 मार्च 2022 को नवीन कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने के लिए चेतन धाभाई एडवोकेट को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सीताराम कुमावत एडवोकेट को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया। शुरुआत में कोषाध्यक्ष जितेन्द्र राजपुरोहित एडवोकेट ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। पुस्तकालय अध्यक्ष मोहिन्दर जोशी एडवोकेट ने बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में बार एसोसिएशन से जुड़े अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। अन्त में अध्यक्ष चेतन धाभाई एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।