Monday, February 10, 2025
Home विधिक सेवा बार चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु, पहले दिन जमा हुए सात...

बार चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु, पहले दिन जमा हुए सात आवेदन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए आगामी 25 मार्च 2022 को होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को प्रारम्भ हो गई। नामांकन दाखिले के प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 25 वकीलों ने नामांकन पत्र लिए है। निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि अध्यक्ष के लिए मोहिन्दर जोशी, महासचिव के लिए विशाल राजपुरोहित, वित्त सचिव के लिए केसरलाल जाट, सामाजिक एवं कल्याण सचिव के लिए सोनू सैन, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए विशाल राजपुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए गजेन्द्र कुमार पाराशर व सुनील कुमार जैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। धाभाई ने बताया कि मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इन चुनावों में कुल 150 वकील मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम सहायक निर्वाचन अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, वित्त सचिव, सामाजिक व कल्याण सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष (सभी एक पद) तथा कार्यकारिणी सदस्यों के चार पदों के लिए चुनाव होंगे। कुमावत के अनुसार 14 मार्च को सुबह 10 बजे से 15 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। 15 मार्च को तीन बजे से चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच के बाद सही पाए गए नामांकनों की सूची 15 मार्च को सायं 4 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 16 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद शेष रहे उम्मीदवारों की सूची उसी दिन दोपहर 3.30 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। मतदान 25 मार्च को होगा तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। मतगणना के पश्चात उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES