केकड़ी, 6 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में केकड़ी ने डूंगरपुर, जैसलमेर ने अलवर, नीमकाथाना ने बीकानेर, जयपुर ग्रामीण ने चित्तौड़गढ़, उदयपुर ने जोधपुर शहर एवं बाडमेर ने दूदू तथा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में हनुमानगढ़ ने शाहपुरा, जोधपुर ग्रामीण ने चितौड़गढ़, सीकर ने दौसा, फलौदी ने श्रीगंगानगर, सांचौर ने झूंझूनूं एवं बाडमेर ने बून्दी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
भोजन व्यवस्था के लिए आगे आए भामाशाह पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए इंडियन रेड क्रास सोसायटी एवं भामाशाहों के सहयोग से रोजाना दोनों समय भोजन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। भोजन व्यवस्था में आनन्दीराम सोमाणी, रामगोपाल वर्मा, रामनिवास छीपा, यज्ञनारायण सिंह, निरंजन तोषनीवाल, मनोज कुमावत, अशोक जैन, दशरथ चौधरी, दिनेश कारिहा, नंदलाल गर्ग, मुकेश नुवाल, अशोक शर्मा सहित शहर के भामाशाहों व दानदाताओं का सक्रिय एवं प्रशंसनीय सहयोग रहा है। भोजन वितरण व्यवस्था में प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट एवं प्रधानाचार्य भागीरथ बगालिया द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।