केकड़ी, 26 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव में मतदान के दूसरे दिन कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। पिछले डेढ़ माह से चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रत्याशियों ने मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव प्रबंधन में जुटे प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा की। साथ ही चुनाव खर्च का हिसाब किताब भी व्यवस्थित किया। कार्यकर्ताओं ने भी देर तक नींद लेकर अपनी थकान उतारी।
केकड़ी: अजमेर रोड स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा।
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने सुबह अजमेर रोड स्थित अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मुलाकात की। समाचार पत्रों के माध्यम से मतदान प्रतिशत आदि का ब्यौरा लिया। शर्मा ने चर्चा के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों के प्रभारियों व प्रमुख नेताओं से बातचीत कर मतदान प्रतिशत व रुझान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चुनाव संचालकों को मतगणना में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करवाने एवं फोटो उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
केकड़ी: जयपुर रोड स्थित गोशाला में गायों को गुड़ खिलाते भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम।
गायों को खिलाया गुड़ भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने दिन की शुरुआत जयपुर रोड स्थित गोशाला में गायों को गुड़ खिलाकर की। इसके बाद उन्होंने जयपुर रोड पर अहिंसा कॉलोनी स्थित अपने घर में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। कार्यकर्ताओं ने उन्हें मतदान के बाद क्षेत्र से आ रहे रुझान से अवगत करवाया। उन्होंने चुनाव प्रबंधन में जुटे वरिष्ठ पदाधिकारियों से मतगणना में जाने वाले कार्यकर्ताओं की जानकारी ली व प्रवेश पत्र आदि बनवाने के निर्देश दिए।