केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिव मंदिरों में पूरे दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। भोले बाबा एवं शिव शंकर के जयकारों के बीच श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। लोगों ने परम्परानुसार भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक सहित धतूरा, पुष्प सहित अन्य सामग्री चढ़ाई। मंदिरों में विशेष सजावट व देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मेलों का आयोजन हुआ। विभिन्न मंदिरों में सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब माली (सैनी) समाज की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पुरानी केकड़ी स्थित संस्था भवन से शुरू हुई जो सूरजपोल गेट, माणक चौक, चारभुजा मंदिर, लोढ़ा चौक, खिडक़ी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड होते हुए गुजरवाड़ा स्थित छात्रावास परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिला-पुरूष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं ढोल-ढमाकों की धुन पर युवक-युवतियां जम कर थिरके। जुलूस के दौरान भगवान शिव की जीवंत झांकी एवं फूलों से सजाई गई अन्य झांकियां सबके आकर्षण का केन्द्र रही। इसी प्रकार भाग्योदय नगर स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर, घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर, तहसील परिसर स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर, विद्युत निगम परिसर स्थित विद्युतेश्वर मंदिर, बोहरा कॉलोनी स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर सहित नगर के विभिन्न शिवालयों में भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन हुआ।