Thursday, January 16, 2025
Home शासन प्रशासन मिड डे मील की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया विद्यालयों...

मिड डे मील की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा—निर्देश

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान सरकार व जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया तथा मिड डे मील की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने एमडीएम कॉम्बो पैकेट व खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली तथा संबंधित संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि आगामी 9 मार्च 2022 से विद्यालयों में पुन: गर्म भोजन शुरु किया जा रहा है। निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने केकड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजरवाडा व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियां गेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन शुरू होने से पहले समुचित साफ-सफाई करवाने एवं पहले से उपलब्ध खाद्यान्न की उचित सफाई करवाने के बाद ही भोजन बनाने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी के साथ ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत भी मौजूद रहे। इसी प्रकार कुमावत ने राउमावि भराई व राउमावि कादेड़ा विद्यालयों का निरीक्षण किया व सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीतिवास व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमडावास का निरीक्षण कर वहां आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

RELATED ARTICLES

लोक अदालत का यही है सार, ना किसी की जीत ना किसी की हार…

केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोक अदालत का...