केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी में मंगलवार को दिव्यांग चिन्हिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्थि रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाए दी। इस दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 106 जनों का पंजीयन किया गया। सहायक उपकरण के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुए।
उपलब्ध करवाएंगे सहायक उपकरण गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा की पालना में विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजनों को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 20 हजार तक के कृत्रिम अंग/उपकरण व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, सीपी चेयर, ब्लाइंड स्टिक आदि उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर दिव्यांग चिन्हिकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद शिविर में प्रधान होनहार सिंह राठौड़, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़, रमेश चंद्र गुर्जर, दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने सराहनीय सेवाएं दी। शिविर में दिव्यांगों की भारी भीड़ उमड़ी।