Monday, January 20, 2025
Home शासन प्रशासन यूथ फेस्टिवल एवं क्लस्टर कैम्प का आयोजन

यूथ फेस्टिवल एवं क्लस्टर कैम्प का आयोजन

केकड़ी। राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सोमवार को मतदाता साक्षरता क्लब की ओर से यूथ फेस्टिवल एवं क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने छात्रछात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संविधान में वर्णित मूल अधिकारों, विशेषकर मतदान के अधिकार पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा राजनीतिक अधिकार है और हमें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि रोशन दीप श्रीमाली (स्काउट गाइड कैप्टन , समाजसेवी,स्वीप कार्यकर्ता) ने सभी छात्रछात्राओं से मतदान अनिवार्य रूप से करने और अपने परिवार आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। मतदान की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे हम सही सरकार को चुनने देश के विकास में अपनी भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि भौतिक विज्ञान सह आचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने मतदान पर छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया। संचालन डॉ. अनीता रायसिंघानी ने किया। उन्होंने छात्रछात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी और उपस्थित सभी छात्रछात्राओं को इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ. प्रताप पिंजानी, विनय कुमार शर्मा, शिखा माथुर, केसी रांटा, लालाराम लोधा, मानसिंह कनौजिया, बृजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

बाल विवाह के खिलाफ जाग्रति की कवायद, प्रभात फेरी निकाल कर किया जागरुक

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण...