केकड़ी, 7 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन प्री—क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में शाहपुरा ने नागौर, पाली ने सांचौर, श्रीगंगानगर ने जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर ने केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण ने सीकर, बाड़मेर ने जयपुर, हनुमानगढ़ ने ब्यावर एवं डीडवाना ने अजमेर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
ये भी रहे परिणाम इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग में हनुमानगढ़ ने पाली, नीमकाथाना ने अनूपगढ़ एवं बाड़मेर ने सांचोर को हराया। सांयकालीन सत्र में 17 वर्ष आयु वर्ग में नीमकाथाना ने पाली एवं शाहपुरा ने उदयपुर तथा 19 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर ने जोधपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में बुधवार से क्वार्टर फाइनल के मैच प्रारंभ होंगे एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में प्री—क्वार्टर फाइनल के शेष मुकाबले होंगे।