केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक के डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से केकड़ी में शुरु हुए अजमेर संभाग के पहले होम्योपैथी कॉलेज में शिक्षण कार्य की शुरुआत इसी सत्र में होगी। इसके लिए केकड़ी में कुल 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। नवीन भवन निर्माण तक होम्योपैथी कॉलेज का संचालन अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में किया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक के रूप में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी को आरम्भ करने की अनुमति दी है। होम्योपैथी कॉलेज में बीएचएमएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में 60 सीटों पर नीट काउंसलिंग बोर्ड के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग के माध्यम से मेरिट व च्वॉइस के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार को आरम्भ हो गई है।