Thursday, April 24, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी जिले में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट, जिला कलक्टर ने...

केकड़ी जिले में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट, जिला कलक्टर ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश

केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में भारी ​बारिश के अलर्ट के चलते जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। चौहान ने बताया कि मौसम विभाग तथा अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय प्रबंधन एवं राजस्थान जयपुर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट/चेतावनी के आधार पर जिले में दिनांक 03.08.2024 को अत्यधिक भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बाढ़ प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालय में अवकाश घोषित किया जाना अति आवश्यक है।

स्टॉफ यथावत करेगा कार्य आदेश में चौहान ने लिखा कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केकड़ी जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश रहेगा। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शेष स्टॉफ यथावत कार्य करेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है। तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES