केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम लसाड़िया में बीती रात रसोई की खिड़की तोड़कर घर में घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी व लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने लसाडिया पहुंचकर मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष शर्मा पुत्र स्वर्गीय ब्रजराज शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीती रात वह एवं परिवारजन खाना खाकर सो गए। सुबह उठे तो दूसरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा था तथा अलमारी आदि का ताला टूटा हुआ था। कमरे के हाल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
नौ लाख रुपए के नुकसान का अनुमान सामान चेक किया तो लगभग 15 तोला सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी के जेवरात एवं 70 हजार रुपए गायब मिले। घटना में लगभग 9 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है। पीड़ित आशुतोष ने बताया कि अज्ञात चोरों ने रसोई की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा जेवर व नकदी पार कर लिए। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल मदन लाल मीणा मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रसोई की खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर, नकदी व जेवरात पर किया हाथ साफ
