केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने सोमवार की रात अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रेलर को पकड़ा है। कार्रवाई के बाद अवैध बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि कोटा रोड़ पर परशुराम सर्किल के पास अवैध बजरी से भरा ट्रेलर जा रहा था। पुलिस टीम ने ट्रेलर को रुकवाकर ड्राइवर से बजरी निर्गमन के दस्तावेज मांगे। जिस पर वह उपलब्ध नही करा सका। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर सिटी पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया है।
खनन विभाग ने लगाया चार लाख रुपए का जुर्माना इस संबंध में पुलिस ने खनिज विभाग को जानकारी दे दी है। खनिज विभाग ने ट्रेलर पर करीब 4 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। बता दें कि केकड़ी क्षेत्र की खारी नदी में लीज होने के बावजूद भी बजरी माफिया रात के अंधेरे में खनन कर ट्रेलर के जरिए अवैध बजरी का परिवहन कर रहे हैं।