केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने बीती रात मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान रोडवेज की बस में लावारिस प्लास्टिक के कट्टे में रखी 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की है। तलाशी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर के कान्स्टेबल महेन्द्र कुमार द्वारा दी गई सूचना को डवलप कर लोकेशन के आधार पर कोटा से अजमेर जा रही रोडवेज बस को भैरूगेट चौराहे के समीप रुकवा कर तलाशी ली गई।
मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच तलाशी के दौरान बस में लावारिस प्लास्टिक के कट्टे में 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। अफीम का परिवहन करने वाला आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उक्त अफीम जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच सावर थानाधिकारी रामस्वरूप द्वारा की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, हैड कान्स्टेबल लादूलाल, कान्स्टेबल लालाराम, रमेश चन्द, केदार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, पुखराज, पदम कुमार, छोटूलाल व दिनेश कुमार शामिल है।
