Sunday, February 16, 2025
Home समाज रितू जैन बनी फागुन की रानी, महिलाओं ने खेली गुलाल व फूलों...

रितू जैन बनी फागुन की रानी, महिलाओं ने खेली गुलाल व फूलों से होली

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री दिगंबर जैन अग्रवाल समाज महिला ग्रुप केकड़ी के तत्वाधान में फागोत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। संयोजक अनिता रांटा व चंद्रकला जैन ने बताया कि केकड़ी जैन समाज के त्रिशला महिला मंडल, राजुल महिला मंडल, वामा महिला मंडल, आदिनाथ बहु मंडल, शांतिनाथ बहु मंडल, विशुद्धवर्धनी महिला मंडल तथा महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी द्वारा सामूहिक रूप से विशाल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त आगंतुक महिलाओं का लाल बिंदी व वेलकम गिफ्ट द्वारा स्वागत किया गया। मंच उद्घाटन चंद्रकला जैन, अध्यक्ष महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी ने किया।

भगवान पार्श्वनाथ के​ चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन ललिता थांवला ने किया। इस दौरान मंजू मित्तल मुख्य अतिथि एवं अनिता रांटा, इंदु मित्तल, रेणु मित्तल, अरुणा मित्तल, ज्योति मित्तल व माला सोनी बड़नगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का तिलक, माला, साफा व फाग की साड़ी द्वारा स्वागत किया। इस दौरान विविध गेम्स तथा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर रितू जैन जूनियां को फागुन की रानी चुना गया। महिलाओं ने फाग गीतों की प्रस्तुतियों पर जमकर धमाल मचाई तथा गुलाल व फूलों से होली खेली। लक्की ड्रॉ में रिंकू जैन धून्धरी विजेता रही। संचालन अनिता रांटा व चन्द्रकला जैन ने किया। आयोजन में संजू जैन, मेम जैन, उषा जैन, वंदना जैन, मीनू धूंधरी आदि ने विशेष सहयोग किया।

 

RELATED ARTICLES