केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी के निर्देशानुसार आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक धनराज सोलंकी ने केकड़ी निवासी रोहित जांगिड़ को भाजपा आईटी विभाग का अजमेर देहात जिला सह संयोजक मनोनीत किया है। वे वर्तमान में नव मतदाता अभियान के अजमेर जिला संयोजक एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के अजमेर जिला सह संयोजक के दायित्व का निर्वहन भी कर रहे है।
