केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में सोमवार को वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा के मुख्य आतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू की अध्यक्षता एवं मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची, कांग्रेस नेता छोटूलाल कुमावत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन, रमाकांत दाधीच, चंद्रप्रभा जैन, सरफराज, रतन पंवार, ओम प्रकाश साहू, शक्ति प्रताप सिंह पीपरोली, रमेश चंद्र पारीक व राजेंद्र प्रसाद माथुर के विशिष्ट आथित्य में आयोजित समारोह की शुरुआत में प्रधानाचार्य सोनू सोनी ने अतिथियों को विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। वक्ताओं ने कड़ी मेहनत करने एवं अनुशासित जीवन जीते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
भामाशाहों का किया सम्मान समारोह के दौरान छोटू लाल कुमावत, भोला शंकर जोशी, आंचल चौहान, भास्कर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट, आरती बियानी, आनंद सोमानी, मधु ओझा, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, धनराज कुमावत, दुष्यंत सिंह, बनवारी आचार्य व हरि शंकर जाट समेत अन्य भामाशाहों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनद मंत्री ने आभार जताया। कार्यक्रम में अब्दुल लतीफ, रविंद्र सैनी, कमलेश कुमार बसेर, ललिता नामा, हेमंत कीर, सतीश यादव, अरविंद कुमार चौहान, सुधा जोशी, गुलाबचंद वर्मा, आशा मीणा, रुबीना बानो, महावीर कुमावत, सत्यनारायण सोनी, रवि कुमार बोयत, ओम प्रकाश शर्मा, अनुराधा वैष्णव एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति, एसएमसी समिति सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण सोनी ने किया।