केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपत राज पुरी ने चिकित्साकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा काम के प्रति जागरूक रहने एवं दुर्घटनाग्रस्त रोगियों का उपचार करने के मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. विवेक मावलिया ने अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नोडल अधिकारी डॉ. एस.ए. अली ने थीम वाक्य ‘हैल्दी लाइफस्टाइल’ पर काउंसलिंग की। चिकित्साकर्मियों ने अस्पताल परिसर में श्रमदान किया। इस मौके पर रामलाल धाकड़, मिश्रीलाल, रामधनी, निशा योगी, रूखसाना, गीता मीणा, रमेश शर्मा समेत चिकित्सक एवं हास्पिटल स्टॉफ मौजूद रहा।
विश्व स्वास्थ्य दिवस: चिकित्साकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
