केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई केकड़ी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी मे स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीपदान किया तथा श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस मौके पर एबीवीपी के जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा, नगर अध्यक्ष मनोज पाराशर, नगर मंत्री प्रवीण राव, राजेश जांगिड़, पूर्व प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा, मोहित शर्मा, अवनीश जांगिड़, चिराग नायक, अन्नू सैन, क्रिश साहू, नितेश खटीक, नीरज कांसोटिया सहित विधार्थी परिषद के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
