Thursday, January 16, 2025
Home शासन प्रशासन वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे केकड़ी के बाजार...!

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे केकड़ी के बाजार…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना में रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान कस्बे की सभी दुकानें बंद रहेगी। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी तरह की दुकानें बंद रहेगी। नगरीय क्षेत्र में शामिल होने के कारण केकड़ी में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान व्यापारिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक है। इसमे किसी तरह की ढील अथवा छूट नहीं दी जाएगी। जो भी व्यापारी अथवा दुकानदार गाइडलाइन की अवहेलना करेगा, उस के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES