Thursday, November 7, 2024
Home विविध संघर्ष की कहानी: दो जून की रोटी का जुगाड़ था मुश्किल, लेकिन...

संघर्ष की कहानी: दो जून की रोटी का जुगाड़ था मुश्किल, लेकिन हौसला ऐसा कि लिख दी सफलता की नई इबारत

मेवदाकलां. उमाशंकर वैष्णव (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कर अपने हौसलों को इतना बुलंद कि मंजिल खुद पूछे कि बता तेरी रजा क्या है। इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है बघेरा निवासी ममता आचार्य ने। जिन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 में सफल होकर आज समाज और परिवार का मान बढ़ाया है। सफल होना कोई बड़ी बात नहीं है, क्षेत्र के कई युवा इस भर्ती परीक्षा में चयनित हुए हैं। लेकिन ममता आचार्य उन सब में इसलिए विशेष हैं कि बचपन में ही दादा, माता व पिता का साया इनके सिर से उठ चुका था। ऐसे मुश्किल दौर में पढ़ना लिखना तो दूर की बात, दो वक्त की रोटी भी नसीब होना मुश्किल था। बचपन में किसे इतनी समझ होती है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी आचार्य ने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ किया। अपने छोटे भाई को पाल पोस कर बड़ा किया तथा परिवार को संभालकर खुद को इस लायक बनाया कि महंगाई व बेरोजगारी की मार से खुद को महफूज रख सके। ममता ने वह कर दिखाया जो हर व्यक्ति का सपना होता है। ममता को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 लेवल—1 में सफल होने के लिए विपरीत परिस्थितियों से लड़ना पड़ा।

अध्यापक के लिए चयनित ममता आचार्य।

गांव व परिवार का नाम किया रोशन ममता ने कठिन परिश्रम के साथ खुद पर विश्वास बनाए रखा, आज इसी का परिणाम है कि उन्होंने कभी अपने आप को टूटने नहीं दिया। जी—जान से की गई मेहनत आखिरकार रंग लाई। शिक्षक के रूप में चयनित होकर ममता ने खुद के साथ ही परिवार व गांव का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में सामान्य श्रेणी में 136 अंको के साथ आल राजस्थान में 1457वीं रेंक प्राप्त की है। ममता का मानना है कि जो इंसान परिस्थिति की परवाह किए बगैर मंजिल के लिए मेहनत करता है। प्रभु भी उनका पूरा साथ देते हैं। बाबा श्याम प्रभु के प्रति समर्पित ममता का मानना है कि आस्था ​और विश्वास के कारण ही प्रभु ने उनको सफल बनाया है।

छोटे बच्चों को ट्यूशन दी, निजी स्कूल में पढ़ाया स्कूली शिक्षा का अंतिम वर्ष बाहरवीं कक्षा 2013 में उतीर्ण होने के बाद अपने जीवन को नई उड़ान देने के सपनों को ध्यान में रखते हुए निरन्तर संघर्षशील रही। बचपन मे मां-बाप के गुजरने के बाद, घर में ना कोई पुश्तैनी जायदाद थी, ना रोजगार, ना कोई कमाने वाला था। 12वीं की पढ़ाई के बाद निजी स्कूलों में पढ़ाया, छोटे बच्चों को ट्यूशन दी तथा किसी तरह खुद की गुजर बसर की। लेकिन ममता ने अपने अन्दर की लौ को बुझने नहीं दिया। उन्होंने 2018 में बीएसटी की परीक्षा 2018 पास की। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने जज्बे और जुनून को बनाए रखा और अंत में अपनी सफलता को एक नया आयाम दिया। ममता आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इनका सपना स्कूल व्याख्याता या कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है। ममता मानती है कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सही दिशा और कठिन परिश्रम के साथ अनवरत प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित रूप से कदम चूमती है।

RELATED ARTICLES

कुंड में तैरते मिले दो दिन से लापता किशोर व किशोरी के शव, प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है मामला…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले लापता हुई किशोरी व किशोर के शव कुंड में तैरते...

नेत्र शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, पांच सौ से अधिक की हुई जांच

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क नेत्र...

कॉलेज ने की कॉलेज की मदद

केकड़ी। निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर की ओर से राजकीय महाविद्यालय सावर को एक अलमारी भेंट की गई है। निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण...

जलझूलनी एकादशी: मंदिरों से निकली रेवाड़ियां, ठाकुरजी ने किया जल विहार

केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर में जलझूलनी एकादशी पर्व शनिवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मन्दिरों...

संस्कारित व आधुनिक शिक्षा देना विद्यालय का उद्देश्य, केकड़ी शहर में शुरु हुआ शिक्षा का नया केन्द्र

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां रविवार को अपेक्स इंटरनेशनल एकेडमी का विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप...

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को पंचायत समिति के वीसी कक्ष में हुआ। जनसुनवाई के दौरान जिला...

रविवार को चार घण्टे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई, प्रमुख सरकारी कार्यालयों वाला इलाका होगा प्रभावित

केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण रविवार को केकड़ी शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों में चार घण्टे...

नेत्र ज्योति पाकर खिले चेहरे

केकड़ी. लॉयन्स क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन 71 रोगियों के लेंस प्रत्यारोपित किए गए। क्लब प्रशासक...

जिन्दगी की जंग हारा माइंस कारोबारी, उपचार के दौरान तोड़ा दम

केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाला माइंस कारोबारी 19 दिन जिन्दगी और मौत से जूझने के बाद...

श्याम भक्ति संगम में नामचीन कलाकार बहाएंगे भजनों की रसगंगा, सजेगा खाटू नरेश का अलौकिक दरबार

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): फ्रेंड्स फोरएवर ग्रुप केकड़ी के तत्वावधान में 24 अगस्त 2023 गुरुवार को रात्रि में सापण्दा रोड स्थित गोपाल...