Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक सभी के सहयोग से पूरा होगा गोवंश की रक्षा का संकल्प, मदन...

सभी के सहयोग से पूरा होगा गोवंश की रक्षा का संकल्प, मदन गोपाल चौधरी के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री केकड़ी गोशाला की साधारण सभा रविवार को देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में आयोजित की गई। साधारण सभा की अध्यक्षता गोशाला समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने की। सभा की शुरुआत में पूरण कुमार कारिहा ने गोशाला द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। गोशाला समिति के पदाधिकारियों ने भामाशाहों एवं नवीन सदस्यों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। बैठक में गोशाला के वि​कास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आपसी सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान गोशाला के मैनेजर सुवालाल शर्मा व लेखाकार कमल शर्मा का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया गया। सभा में आगामी तीन वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। जिसमे सर्वसम्मति से मदन गोपाल चौधरी को अध्यक्ष, शिवरतन मून्दड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बालकिशन साहू व रतनलाल पारीक को उपाध्यक्ष, चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय को सचिव, काशीराम विजय को सह सचिव, गणेश सिंह भाटी को संयुक्त सचिव, भंवरलाल फतहपुरिया को कोषाध्यक्ष एवं किशनप्रकाश सोनी, ताराचन्द हरवानी, भागचन्द चौधरी, रामचन्द टहलानी, छीतरमल न्याती, भंवरलाल चौधरी बघेरा, भैरूलाल साहू, ताराचन्द रांका, रामअवतार डोडिया, टीकम चन्द आगीवाल,कैलाश गर्ग, रामनरेश विजय व राजकुमार राठी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

शपथ ग्रहण करते गोशाला समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

गोशाला समिति के सदस्यों ने कार्यों का विकेन्द्रीकरण करने के लिए विभिन्न समितियां बनाने का सुझाव दिया। आवश्यक चर्चा के बाद विभिन्न समितियां बनाने का निर्णय किया गया। प्रशासनिक समिति में छीतरमल शर्मा, जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, पूरण कुमार कारिहा, राधेश्याम विजय व सुरेन्द्र जोशी, क्रय—विक्रय समिति में रामअवतार डोडिया, कानूनी सलाहकार समिति में एडवोकेट हेमन्त जैन व सूर्यकान्त दाधीच, गो उत्पाद समिति में रतनलाल पारीक, भवन आवंटन समिति में पूरण कुमार कारिहा व छीतरमल न्याती, निर्माण व मरम्मत समिति में जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, छीतरमल शर्मा, शिवरतन मून्दड़ा व पूरण कुमार कारिहा, गोवंश उपचार समिति में गणेश सिंह भाटी एवं कृषि कार्य समिति में बालूराम माली व राजेन्द्र माली को सदस्य बनाया गया। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बद्री विशाल दाधीच ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्री केकड़ी गोशाला की साधारण सभा को संबोधित करते मदन गोपाल चौधरी एवं मंचासीन अन्य पदाधिकारीगण।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसकी सेवा से जन्म जन्मांतर के पुण्य का बंधन होता है। गाय की सुरक्षा करना एवं भारतीय संस्कृति को बचाए रखना आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आज आर्थिक व मशीनी युग के कारण इसका महत्व कमतर आंका जा रहा है, लेकिन गाय का महत्व ना तो कभी कम हुआ है ना ही कभी कम होगा। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा करना आसान नहीं है। सभी के सहयोग से इस महत्ती कार्य को किया जा सकता है। हर व्यक्ति को इस कार्य में आगे बढ़ कर सहयोग करना चाहिए, तभी गोवंश की रक्षा का संकल्प पूरा हो सकेगा। सभा का संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया।

श्री केकड़ी गोशाला की साधारण सभा में मौजूद सदस्य।

इस मौके पर व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, बढ़ते कदम संस्थान के रामेश्वर प्रसाद मिश्र, अशोक डूंगरिया, राजेन्द्र शर्मा, गोशाला समिति के आनन्द शारदा, विजय कुमार सोनी, नीरज लोढ़ा, दुर्गेश राठी, शैलेन्द्र बोरदिया, धनेश जैन, रतन पंवार, सतीश मालू, बाबूलाल बजाज, सुरेन्द्र कारिहा, ​नाथूलाल मेघवंशी, विष्णु शर्मा, गिरधारी चौधरी, धनराज चौधरी, चन्द्रप्रकाश चौधरी, रामनारायण डांगा, केसरलाल चौधरी, राधेश्याम दाधीच, महावीर पुरोहित, ​सोमप्रकाश जेतवाल, ओमप्रकाश फतहपुरिया, दिनेश काबरा, चन्द्रप्रकाश छाबड़ा, दिनेश कारिहा, मुकेश शर्मा, रामदेव जेतवाल, रामकरण चौधरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, सुरेन्द्र चौधरी, अभिमन्यु चौधरी, कैलाश गर्ग, दिनेश गर्ग, रिद्धकरण चौधरी, राजेन्द्र फतहपुरिया समेत अनेक सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES