केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बैरागी समाज चोमालिसा प्रथम की मीटिंग का आयोजन गणेश बड़ी मंदिर परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष प्रहलाद दास वैष्णव रामपुरा ने की। सचिव बृजकिशोर वैष्णव ने आय—व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संरक्षक शिक्षाविद चतुर्भुज वैष्णव तसवारिया ने कहा कि समाज के उत्थान में सेवा भाव से कार्य करें जो मिसाल बन जाए। उन्होंने शिक्षा पर भी जोर दिया। बिना शिक्षा के समाज का उत्थान नहीं हो सकता। बच्चों के साथ बच्चियों को भी शिक्षा से जोड़ना चाहिए ना कि उनसे भेदभाव करें। समिति अध्यक्ष प्रहलाद दास वैष्णव ने कहा कि समाज को एक माला में पिरो कर चलना है। समाज में संगठन होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। समाज के वरिष्ठ सदस्य जगदीशप्रसाद कुवाड़ा ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करना चाहिए। क्योंकि इन कुरीतियों के चलते परिवार दिनोंदिन कर्ज में डूब जाते है। बैठक में वैष्णव बैरागी समाज के केकड़ी छात्रावास एवं छोटा पुष्कर से प्रख्यात धानेश्वर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 41—41 हजार रुपए दोनों जगह चंदा देने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में संरक्षक का कार्य क्षेत्र निर्धारित किया गया। इस मौके पर हीरा दास वैष्णव बीजवाड़, प्रेम दास नायकी, चंद्रप्रकाश जूनियां, कानदास वैष्णव जूनियां, जगदीश प्रसाद वैष्णव, महावीर प्रसाद वैष्णव रामपुरा, सतीश कुमार वैष्णव केकड़ी, भैरूदास वैष्णव केकड़ी, प्रकाश वैष्णव केकड़ी, ब्रजकिशोर वैष्णव बघेरा, फतेह लाल वैष्णव नाईखेड़ा, यूएस निमावत, बनवारी वैष्णव सलारी, कैलाश चंद्र वैष्णव तसवारिया, रामेश्वर प्रसाद जाल का खेड़ा समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।