केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर्य समाज के तत्वावधान में रविवार को स्वामी देवानन्द सरस्वती के ब्रह्मत्व में वृष्टि यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज मंत्री अशोक आर्य ने बताया कि सापण्दा रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आर्य समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में ऋतु के अनुकूल श्रेष्ठ सामग्री अग्निदेव को समर्पित कर अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी देवानन्द सरस्वती ने कहा कि जल के बिना सब व्यर्थ है और जल केवल बारिश से ही प्राप्त हो सकता है। इसी भावना को देखते हुए प्रतिवर्ष वृष्टि यज्ञ का आयोजन किया जाता है।
ये रहे मौजूद कार्यक्रम में छोटूलाल कुमावत, मूलचंद महावर, वीरसिंह अलूदिया, कपूरचंद सोनी, सत्यनारायण सोनी, गणेश सिंह भाटी, हेमराज नायक, कमलेश कुमार सैनी, कैलाश चंद महावर, अशोक कुमार जेतवाल, रघुवीर प्रसाद टेलर, हेमंत नायक, दिलीप सोनी, सीमा सोनी, जय सोनी, शंभू सिंह चौहान, बजरंग सिकलीगर सहित आर्य समाज के अनेक लोगों ने सहयोग किया।
