केकड़ी, 8 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को बार एवं बैंच का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश प्रवीण वर्मा ने केकड़ी बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों व सांमजस्य से हम यहां न्यायिक कार्य सुचारू रूप से कर पा रहे हैं। न्यायाधीश जयमाला पानीगर ने कहा कि यहां की बार का व्यवहार सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर हम सब मिलकर यह प्रण लेते हैं कि हम पहले से बेहतरीन कार्य करेंगे। न्यायाधीश शुभम गुप्ता ने भी बार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों में केकड़ी का नाम सदैव अव्वल नम्बर पर लिया जाता है, यहां आने के बाद हकीकत देखने को मिली है।

बार व बैंच के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध जरूरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि बार और बैंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध होंगे तभी हम आम जनता को न्याय रूपी प्रसाद परोस सकेंगे। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को अपनी कार्यशैली में व्यवहारिकता का समावेश करने के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ता सलीम गौरी ने गीत गजल आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। अधिवक्ता नवल किशोर पारीक ने कविता के माध्यम से सबको नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता सानिया सैन ने मौसम की नजाकत पर कविता सुनाई।

ये रहे मौजूद इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, बार उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत, सांस्कृतिक सचिव सचिन राव, पूर्व अध्यक्ष रामअवतार मीणा, मगन लाल लोधा, राजेंद्र अग्रवाल, बिशन सिंह राजावत, पूर्व अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी व भंवर सिंह राठौड़, गजराज सिंह कानावत, अर्जुन सिंह शक्तावत, सीताराम कुमावत, दशरथ सिंह काण्दलोत, लोकेश शर्मा, महेंद्र चौधरी, अनुराग पांडे, सांवरलाल चौधरी, द्वारका प्रसाद पंचोली, अशोक पालीवाल, हनुमान शर्मा, शिवप्रताप सिंह राठौड़, आशा पाराशर, भारती पोपटानी, योगेंद्र सिंह, सुनील जैन, कुश बागला, रवि पंवार, हरिराम चौधरी, नरेंद्र लोधा, रवि शर्मा सहित कई वकील एवं मुंशीगण मौजूद रहे।
