केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित आरएएस प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का केकड़ी पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। आयोग ने इसके लिए केकड़ी में कुल 17 सेन्टर बनाए है। यहां 5672 अभ्यर्थी पंजीकृत है। केकड़ी में पहली बार आयोजित हो रही आरएएस प्री परीक्षा प्रशासन के लिए भी कड़ी परीक्षा साबित हो रही है। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था जुटाना एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। शनिवार को जिला कलक्टर खजान सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
सुबह 10 बजे तक मिलेगा प्रवेश जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि केकड़ी आने वाले अभ्यर्थियों को आवास एवं भोजन आदि में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। विभिन्न समाजों द्वारा खुद के स्तर पर भोजन व आवास की व्यवस्था की गई है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में पेपर शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों के कक्षा-कक्ष में वीडियोग्राफी होगी। संदिग्ध और डीबार अभ्यर्थी एसओजी और पुलिस के राडार पर रहेंगे। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा।
केकड़ी शहर में इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़ ने बताया कि केकड़ी में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम पायलेट स्कूल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संस्थान, मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय विंग प्रथम व द्वितीय, आलोक विज्ञान महाविद्यालय, टैगोर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, गुरुकुल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, श्री सुधासागर विद्याविहार स्कूल, पटेल आदर्श विद्या निकेतन स्कूल, श्री मिश्रीलाल दुबे सीनियर सेकेंडरी एकेडमी विंग प्रथम व विंग द्वितीय, इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वाईब्रेंट एकेडमी स्कूल मोलकिया व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
विभिन्न समाजों ने की सेवा की पहल, परीक्षार्थियों को नि:शुल्क आवास व भोजन उपलब्ध कराने का लिया निर्णय